CUET-UG Exam Reschedule Announcement Update | NTA | EduCare न्यूज: कानपुर के 220 स्टूडेंट्स के लिए दोबारा होगा CUET-UG, दिल्ली के एग्जाम सेंटर्स के लिए परीक्षा 29 मई को


1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के कानपुर के 220 से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए CUET-UG का एग्जाम दोबारा कंडक्ट किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।

कानपुर के एक एग्जाम सेंटर पर CUET-UG के गलत क्वेश्चन पेपर बांट दिए गए थे। इस सेंटर के बच्चों के लिए री-एग्जाम 29 मई को होगा। वहीं, दिल्ली सेंटर के स्टूडेंट्स के लिए भी 29 मई को दोबारा एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। दिल्ली के सेंटर्स के लिए 15 मई को होने वाले एग्जाम को पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया था।

CUET-UG के जरिए 12वीं के बाद सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। देश भर में 15 से 24 मई के बीच अलग-अलग शिफ्ट्स में CUET-UG एग्जाम होना है।

कानपुर में CUET-UG पेपर लीक नहीं हुआ, गलत क्वेश्चन पेपर बंटे : NTA
NTA से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि कानपुर में 15 मई को हुए एग्जाम के दौरान महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेजेस एग्जाम सेंटर में गलत क्वेश्चन पेपर बांटे गए थे।गलती से इंवीजिलेटर ने हिंदी मीडियम के बच्चों को इंग्लिश मीडियम क्वेश्चन पेपर बांट दिए थे।

करीब 220 बच्चों ने इस सेंटर पर एग्जाम दिया था। इन स्टूडेंट्स के लिए 29 मई को दोबारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। NTA ने कहा कि 15 मई को कानपुर में हुए एग्जाम के दौरान पेपर लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई।

दिल्ली के सेंटर्स के लिए 29 मई को होगा एग्जाम
दिल्ली के एग्जाम सेंटर्स के लिए भी री-एग्जाम 29 मई को कंडक्ट किया जाएगा। NTA ने एग्जाम से ठीक एक रात पहले 14 मई को मैनपॉवर की समस्या की वजह से एग्जाम की डेट आगे बढ़ा दी थी।

21 से 24 मई के बीच होगा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
CUET – UG 2024 एग्जाम 15 मई से शुरू हुआ था। 15 से 19 मई के बीच CUET-UG का एग्जाम ऑफलाइन मोड में कंडक्ट किया जाएगा। इसके बाद 21 से 24 मई के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा।

CUET-UG के लिए देश में बने 2,157 एग्जाम सेंटर
CUET-UG एग्जाम के लिए देशभर में 2,157 और विदेश में 26 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे। UGC के मुताबिक एग्जाम के पहले दिन ओवर ऑल अटेंडेंस 75% से ज्यादा था। टोटल 6,43,752 स्टूडेंट्स ने 1640 एग्जाम सेंटर पर केमिस्ट्री का पेपर दिया था।

वहीं, 1368 एग्जाम सेंटर पर 363067 कैंडिडेट्स ने बायोलॉजी और 2077 एग्जाम सेंटर्स पर 862209 स्टूडेंट्स ने इंग्लिश का एग्जाम दिया था। वहीं, 1892 एग्जाम सेंटर्स पर 72986 कैंडिडेट्स ने जनरल स्टडीज का एग्जाम दिया था। 16 मई को एग्जाम के दूसरे दिन लगभग 1578 एग्जाम सेंटर्स पर ये एग्जाम लिया गया था।

अब तक इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी में सबसे ज्यादा अटेंडेंस रहा
अब तक एग्जाम में सबसे ज्यादा अटेंडेंस दूसरे दिन 16 मई को इकोनॉमिक्स और अकाउंटेंसी के पेपर में रिकॉर्ड किया गया है। इन दोनों सब्जेक्ट्स में 85%अटेंडेंस था जबकि बिजनेस स्टडीज और जियोग्राफी में 74% अटेंडेंस था।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *