Aditi Rao had increased her weight for ‘Heeramandi’ | ‘हीरामंडी’ के लिए अदिति राव ने बढ़ाया था वजन: बेब्बोजान के वायरल वॉक पर दिया रिएक्शन, बोलीं- मैंने वही किया जो SLB ने कहा था


7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में काम करने के बाद से ही अदिति राव हैदरी हर तरफ चर्चा में हैं। सीरीज में उनकी एक्टिंग और डांस दोनों की तारीफ हो रही है। ‘सैयां हटो जाओ’ सॉन्ग में उनका ‘गजगामिनी वॉक’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा कि वो नहीं जानती थीं कि इस वॉक को क्या कहते हैं। लेकिन इसे करने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।

अदिति ने कहा- मैं संजय सर से और मेरे डांस टीचर से यह पूछना चाहती थी कि यह क्या है? क्या यह गजगामिनी चाल है या हंस चाल है? यह ऐसी कौन सी चाल है, जो मुझे नहीं मालूम! मैं कहूंगी कि मैंने वही किया जो संजय सर ने मुझसे करने को कहा था। मैंने संजय सर के आदेश का पालन किया। मुझे पता है कि कथक में ‘मयूर चाल’ है, फिर ‘गजगामिनी’ है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह कौन सी चाल है लेकिन मुझे इसका पता लगाना था।

गजगामिनी वॉक के लिए अदिति ने वजन बढ़ाया था

अदिति बताती हैं कि संजय सर का ध्यान हर चीज पर होता था। जैसे कि, गाने में बेब्बो जान कैसी दिख रही है, उसकी चाल, उसका दुपट्टा जिस तरह से गिरता है। वो हर चीज बिल्कुल परफेक्शन से कराना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि दुपट्टा एक खास बीट पर गिरे, सिर मुड़े और घुंघरू की आवाज बिल्कुल बीट पर आए। ‘हीरामंडी’ से अपने वायरल गजगामिनी वॉक पर रिएक्शन देते हुए कहा कि संजय लीला भंसाली ने उनकी सराहना की कि उनका वजन बढ़ गया है।

1 महीने पहले अदिति ने की थी सगाई

एक्टर सिद्धार्थ और अदिति ने एक महीने पहले ही अपनी सगाई की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर की है। दोनों ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म ‘महासमुद्रम’ में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं।

सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे ‘रंग दे बसंती’ और ‘चश्मेबद्दूर’ में काम किया है। अदिति राव हैदरी साउथ के साथ हिंदी फिल्मों की भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘पद्मावत’, ‘बॉस’, ‘रॉकस्टार’और ‘मर्डर-3’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

राजघराने से है अदिति का संबंध

अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में एहसान हैदरी और विद्या राव के घर हुआ था। अदिति हैदराबाद के निजाम रहे मो. साहेल अकबर हैदरी की पड़पोती हैं। अदिति के नाना राजा जे. रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।

अदिति ने अपने करियर की शुरुआत बतौर भरतनाट्यम डांसर की थी। उन्होंने फेमस भरतनाट्यम डांस लीला सैमसन के डांस ग्रुप में भी काम किया था।

यहां काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की तरफ रुख किया था। उन्होंने पहली बार 2007 की तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ में एक्टिंग की थी।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *