Current Affairs Nikhat Zareen wins gold at Elorda Cup 2024, Brazil to host FIFA Women’s World Cup 2027 | करेंट अफेयर्स 18 मई: एलोर्डा कप 2024 में निखत जरीन ने गोल्ड जीता, ब्राजील करेगा फीफा वुमेंस वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी


  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Nikhat Zareen Wins Gold At Elorda Cup 2024, Brazil To Host FIFA Women’s World Cup 2027

20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन हुआ। नासा ने आर्टेमिस-3 मिशन की फील्ड टेस्टिंग शुरू की। वहीं, संजीव जैन विप्रो के नए COO बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

स्पोर्ट्स (SPORTS)

1. एलोर्डा कप 2024 में निखत जरीन ने गोल्ड जीता: 18 मई को भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया है। निखत ने मुक्केबाजी स्पर्धा में महिलाओं के 52 किलोग्राम में हिस्सा लिया था।

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को निजामाबाद में हुआ था।

दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को निजामाबाद में हुआ था।

  • निखत ने कजाकिस्तान की जजीरा उराकबायेवा को 5-0 से हराया।
  • 27 वर्षीय निखत ने बैंकॉक में थाइलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीता था।
  • 2011 में निखत ने एआईबीए युवा और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड हासिल किया था।
  • एलोर्डा कप 2024 में भारत के चार मुक्केबाजों ने प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीते।
  • इनमें याइफाबा सिंह सोइभम, अभिषेक यादव, विशाल और गौरव चौहान शामिल हैं।

2. ब्राजील करेगा फीफा वुमेंस वर्ल्ड कप 2027 की मेजबानी: 17 मई को थाईलैंड में फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) की 74वीं कांग्रेस मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें 2027 में होने वाले 10वें फीफा वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के मेजबान देश ब्राजील के नाम का ऐलान किया।

पहली बार ब्राजील वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

पहली बार ब्राजील वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

  • इसके साथ ही ये साउथ अमेरिका में आयोजित होने वाला पहला वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप होगा।
  • ब्राजील ने नीदरलैंड्स, बेल्जियम और जर्मनी से मेजबानी की बोली जीती।
  • अप्रैल 2024 में अमेरिका और मैक्सिको ने वुमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी की रेस से खुद को बाहर कर लिया था।
  • ब्राजील ने इससे पहले 1950 और 2014 में मेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
  • फीफा वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप के अब तक 1991 से लेकर 9 संस्करण खेले जा चुके हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने फीफा वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 की संयुक्त मेजबानी की थी।

निधन (OBITUARY)

3. ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का निधन हुआ: 18 मई को ICICI बैंक के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल का आज दोपहर चेन्नई में निधन हो गया है, वे 88 साल के थे। उनके परिवार ने निधन के बारे में जानकारी दी।

आधुनिक भारतीय बैंकिंग के जनक कहे जाने वाले वाघुल ने ICICI बैंक की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

आधुनिक भारतीय बैंकिंग के जनक कहे जाने वाले वाघुल ने ICICI बैंक की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

  • 39 साल की उम्र में उन्हें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया।
  • 1981 में 44 साल की उम्र वे बैंक ऑफ इंडिया के सबसे कम उम्र के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने।
  • 1985 में वाघुल ICICI बैंक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने।
  • 2009 में वाघुल को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • वाघुल को इकोनॉमिक टाइम्स लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
  • इसके अलावा वाघुल ने विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स और मित्तल स्टील सहित कई भारतीय कंपनियों में डॉयरेक्टर के रूप में भी काम किया था।

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

4. अमेरिका में आर्टेमिस-3 मिशन की फील्ड टेस्टिंग शुरू: 17 मई को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने आर्टेमिस-3 मिशन के लिए अमेरिकी राज्य एरिजोना की वोल्कैनो फील्ड में सिमुलेशन टेस्टिंग (किसी प्रक्रिया की नकल करना) शुरू की। यहां एस्ट्रोनॉट्स मूनवॉक की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

अंतरिक्ष यात्री केट रूबिन्स (बाएं) और आंद्रे डगलस (दाएं) ने एरिजोना के रेगिस्तानों में मून मिशन की फील्ड टेस्टिंग की।

अंतरिक्ष यात्री केट रूबिन्स (बाएं) और आंद्रे डगलस (दाएं) ने एरिजोना के रेगिस्तानों में मून मिशन की फील्ड टेस्टिंग की।

  • नासा 50 साल बाद चांद पर एस्ट्रोनॉट्स को भेजने वाली है।
  • आर्टेमिस-3 मिशन के तहत सितंबर 2026 में 2 एस्ट्रोनॉट्स चांद पर उतरेंगे।
  • नासा के अंतरिक्ष यात्रियों केट रूबिन्स और आंड्रे डगलस ने आर्टेमिस-2 मिशन के लिए चुने गए एस्ट्रोनॉट्स की भूमिका निभाई।
  • इस दौरान इन उन्होंने स्पेससूट जैसे दिखने वाले कपड़े पहने, हार्डवेयर की जांच की।
  • उन्होंने चांद की सतह से सैंपल इकट्ठा करने की भी प्रैक्टिस की।
  • एक हफ्ते तक चलने वाले इस सिमुलेशन टेस्टिंग के लिए 2 टीमें बनाई गई।
  • इनमें अंतरिक्ष यात्री, इंजीनियर, फील्ड एक्सपर्ट्स, फ्लाइट कंट्रोलर्स और वैज्ञानिक शामिल होंगे।
  • यह मून मिशन के हर पहलू की टेस्टिंग करेंगे, जिसके लिए 4 मूनवॉक और 6 एडवांस टेक्नोलॉजी टेस्टिंग की प्लानिंग की गई।
  • 1969 में अपोलो 11 मिशन के समय से ही एरिजोना के रेगिस्तान को लूनर मिशन के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

5. संजीव जैन विप्रो के नए COO बने: 17 मई को विप्रो ने संजीव जैन को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया। अमित चौधरी को पूर्व COO अमित चौधरी की जगह नियुक्त किया है, जिन्होंने हाल ही में कंपनी से इस्तीफा दिया।

संजीव जैन के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है, वे IIM-मुंबई के पूर्व छात्र रहे।

संजीव जैन के पास 30 साल से ज्यादा का अनुभव है, वे IIM-मुंबई के पूर्व छात्र रहे।

  • विप्रो ने अमित चौधरी की जगह संजीव जैन को कंपनी का नया COO बनाया है, वे बेंगलुरु में रह कर काम करेंगे।
  • संजीव जैन ने 2023 में विप्रो के बिजनेस ऑपरेशंस के ग्लोबल हेड के पद पर कंपनी जॉइन की थी।
  • संजीव जैन कंपनी के MD और CEO श्रीनिवास पल्लिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो की एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेंबर बने रहेंगे।
  • फर्म में शामिल होने के बाद से संजीव जैन विप्रो की टैलेंट सप्लाई चेन का नेतृत्व कर रहे हैं।
  • विप्रो जॉइन करने से पहले संजीव जैन ने किंड्रिल होल्डिंग्स (IBM स्पिन-ऑफ), IBM, कॉग्निजेंट और GE में काम किया।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

18 मई का इतिहास: 1974 में आज के दिन ही राजस्थान के पोखरण में भारत का पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण हुआ था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुए इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ नाम दिया गया था। पोखरण में हुए परमाणु बम की क्षमता 12 हजार टीएनटी थी।

पूर्व पीएम इंदिरा गाधी ने अमेरिका से कहा था कि इंतजार करो...आज बुद्ध मुस्करा रहे हैं।

पूर्व पीएम इंदिरा गाधी ने अमेरिका से कहा था कि इंतजार करो…आज बुद्ध मुस्करा रहे हैं।

  • 2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन हुआ था।
  • 2007 में कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजर वायेव का कार्यकाल असीमित समय के लिए बढ़ाया गया था।
  • 1991 में ब्रिटेन का पहली ऐस्ट्रोनॉट हेलेन शर्मन ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी।
  • 1933 में भारत के 12वें प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा का जन्म हुआ था।
  • 1912 में पहली भारतीय फीचर लेंथ फिल्म ‘श्री पुंडालिक’ रिलीज हुई थी।
  • 1848 में जर्मनी में पहली नेशनल असेंबली का उद्धाटन हुआ था।

खबरें और भी हैं…


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *