Pulkit considers ‘Fukrey’ franchise to be the best work of his career | ‘फुकरे’ को करियर की बेस्ट फिल्म मानते हैं पुलकित सम्राट: ऋचा ने कहा- अगली पार्ट आई तो, ‘भोली पंजाबन अब पॉलिटिकल एम्बिशन नहीं रखेगी’


2 घंटे पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता

  • कॉपी लिंक

पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘फुकरे 3’ का आज यानी 19 मई को टीवी पर प्रीमियर होने जा रहा है। इसके निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा है। फिल्म ने थिएटर्स में 128.37 करोड़ की कमाई की। मेकर्स और एक्टर्स का कहना है कि उनकी ये कॉमेडी किस्त पिछली दो फिल्मों से अधिक ग्रैंड बनाई गई थी। इसे लेकर पुलकित और ऋचा ने खास बातचीत की।

‘फुकरे’ फ्रेंचाइज को आगे क्या ‘हाउसफुल’ जैसे स्केल पर ले जाने की कोई तैयारी है?

आई थिंक ‘फुकरे 3’ अपने आप में काफी ग्रैंड थी। पहले के दोनों पार्ट की तुलना में। ये पार्ट शूट करना हमारे लिए काफी चैलेंजिंग रहा। इसे हमने कई लोकेशन में शूट किया। पार्ट 3 में एक सीन हम शूट कर रहे थे, जिसमें नीचे मगरमच्छ है और ऊपर हम क्रेन से लड़के हुए हैं। इस सीन में काफी ग्रैंडनेस थी। हम यही सोच रहे थे कि इस बार मृगदीप सर ने इसे कितना लार्ज स्केल पर शूट करने का प्लान बनाया है।

अली फजल को आप लोगों ने कितना मिस किया था पूरे शूट के दौरान?

ऋचा ने कहा- मिस तो किया पर आखिर में वह कुछ देर के लिए आ ही जाते हैं। बाकी मैं तो उनके साथ ही रहती हूं तो मुझे तो ज्यादा मिस जैसा फील नहीं हुआ।

पुलकित ने कहा- अगर अगला पार्ट बनता है तो वह होंगे या नहीं यह तो एक्सेल एंटरटेनमेंट और अली ही बता पाएंगे पर हमने डेफिनेटली पार्ट 3 में उन्हें मिस किया। ये हमारे लिए भी एक सरप्राइज था कि फिल्म के आखिर में वो हैं और इसकी शूटिंग करने वाले हैं।

क्या ‘फुकरे’ फ्रेंचाइज को आप अपना बेस्ट काम मानते हैं?

पुलकित ने कहा- मेरी कोशिश तो यही रहती है कि मेरा हर काम बेस्ट हो पर हां डेफिनेटली ‘फुकरे’ फ्रेंचाइज मेरी फेवरट है। इसमें मुझे काफी टैलेंट दिखाने का मौका मिला। अगर मैं इसका पार्ट नहीं भी होता और सिर्फ इसका दर्शक होता तो भी ये मेरी फेवरेट फिल्म होती।

इसके पहले पार्ट की शूटिंग से लेकर अब तक काफी कुछ सीखने को मिला। पहली फिल्म के समय तो मैं बहुत कच्चा था। शूटिंग करते-करते काफी ग्रो हुआ। मुझे इसके शूट के दौरान जो माहौल मिला, उससे आगे बढ़ने में मदद मिली। इसके बाद दूसरी फेवरेट फिल्म की बात करूं तो ‘तैश’ पसंद है।

पत्नी कृति खरबंदा के साथ पुलकित सम्राट।

पत्नी कृति खरबंदा के साथ पुलकित सम्राट।

‘फुकरे 3’ की शूटिंग के दौरान का कोई खास चैलेंज रहा?

पुलकित ने कहा- तीसरे पार्ट में हम सब सिर्फ जले हैं। हमने घमासन गर्मी में दिल्ली में शूट किया। हम मध्य प्रदेश भी गए थे, उस समय वहां टेम्प्रेचर 49 डिग्री था। यह कोई मजाक नहीं था। लिटरली हमें अगर गाड़ी पर बैठ जाने को कहते थे तो हम बैठ तो जाते थे पर फिर उठ नहीं पाते थे। मौसम एक बड़ी चुनौती थी। हालांकि फिर से साथ आने की एक्साइटमेंट भी थी।

भोली के किरदार के सॉफ्ट कॉर्नर को क्या मेकर्स और खुलकर नहीं दिखा सकते?

ऋचा ने कहा- आई थिंक इस बार के पार्ट में भोली पिट भी रही थी, चूचे (वरुण शर्मा) के साथ खुश भी थी। तो ये एक तरह से मेरे किरदार के सॉफ्ट कॉर्नर का एक्सपोजिशन ही है। अगर वह बहुत ज्यादा सॉफ्ट होगी तो भोली, भोली नहीं रहेगी। स्क्रिप्ट में जो खुराफात का एलिमेंट है वह उसी से आता है। तो वह भी हमें मेंटेन रखना है। इसलिए मुझे लगता है कि भोली के सॉफ्ट होने की कुछ हदें हैं उससे ज्यादा वह नरम दिल नहीं हो सकती।

‘फुकरे’ सीरीज में आपके किरदार को और कॉमिक बनाने की कभी चर्चा नहीं हुई निर्देशक या राइटर से?

ऋचा ने कहा- मुझे तो लगता है कि मेरा किरदार कॉमिक रहा है। हर किसी की कॉमेडी की अपनी शैली होती है। वरुण का किरदार फिजिकल कॉमेडी करता है। जो उसकी मेंटल एज है उसके हिसाब से कॉमेडी करता है। सरदार जी बना मनजोत व्यंग्यात्मक कॉमेडी करता है। तो ये भी कह सकते हैं कि वह कॉमेडी नहीं करते सिर्फ दूसरों को ताने मारते हैं।

मुझे तो अपना किरदार पूरा कॉमिक लगता है। मेरे डायलॉग्स में कॉमेडी का एक अलग अंदाज झलकता है। जैसे- मनजोत से मैं कहती हूं…..ओए तू बिल्ले का लड़का है न।

भोली पंजाबन का किरदार आगे और किस पायदान तक पहुंचना चाहती है?

ऋचा ने कहा- इस पार्ट में तो वह जल संसाधन मंत्री बनते-बनते रह गई। चूचा जीतने वाला था। उस पर तीसरा कोई बाजी मार लेता है। अगर अगला पार्ट आता है तो भोली अब पॉलिटिकल एम्बिशन तो नहीं रखेगी, क्योंकि उसने वह इसी पार्ट में त्याग दिया है। हो सकता है कि वह अब और एविल चीज सोचेगी कि कैसे पैसे कमाए जाएं। उसका हमेशा से यही गोल होता है कि 10 हजार लगाए तो 25 हजार कैसे कमाए।

पति अली फजल के साथ ऋचा चड्डा।

पति अली फजल के साथ ऋचा चड्डा।

हाल के वर्षों में आपने कई वुमन सेंट्रिक प्रोजेक्ट किए। क्या यह इरादतन था?

ऋचा ने कहा- हर एक्ट्रेस अपने कॅरिअर में वैरायटी काम चाहती है। आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और तापसी पन्नू भी वुमन सेंट्रिक फिल्में करती आई हैं। कहीं न कहीं सब हीरोइंस चाहती हैं कि उन्हें किसी बड़ी लव स्टोरी में काम करने को मिले। ऐसे फिल्में पसंद भी की जाती हैं। पर जब बायोपिक टाइप की फिल्में होती हैं, जैसे मैंने ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ की थी। ऐसी पूरी आप के कंधों पर बेस्ड फिल्में मिलती हैं तो एक जिम्मेदारी महसूस होती है। बड़ा चैलेंज और बड़ा मौका होता है। आई थिंक इसीलिए एक्ट्रेसेज चाहती हैं दूसरी अन्य फिल्मों के साथ फुल फ्लेज्ड रोल वाली फिल्में भी करें। जिसमें पूरी स्टोरी उनके आस-पास हो।

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं पुलकित सम्राट।

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं पुलकित सम्राट।

मल्टीस्टारर न करके सोलो एक्शन, कॉमेडी, रोमांटिक रोल में कब नजर आएंगे?

पुलकित ने कहा- जैसा कि ऋचा ने कहा कि वैरायटी अच्छी चीज है तो इसके तहत हर तरह का रोल करना चाहूंगा। जिसमें रोमांस हो, कॉमेडी हो, एक्शन हो। हालांकि बहुत पहले मेरी ‘सनम रे’ आई थी। वह सोलो थी, उसमें मेरे साथ दो एक्ट्रेसेज थीं। मैं जल्द ही ऐसे किसी प्रोजेक्ट में फैंस को नजर आऊंगा। जिसमें मेरा सोलो रोल हो। इस पर काम कर रहा हूं।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *