Shreyas used to improvise during Om Shanti Om | ‘ओम शांति ओम’ के वक्त इम्प्रोवाइजेशन करते थे श्रेयस: शाहरुख भी उनका साथ देते थे, एक दिन डायरेक्टर फराह ने दोनों को डांट लगा दी


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर श्रेयस तलपड़े ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। श्रेयस ने कहा कि शूटिंग के दौरान वे और शाहरुख खूब इम्प्रोवाइजेशन करते थे। श्रेयस ने कहा कि वे इम्प्रोवाइजेशन करना पसंद करते थे, इसलिए ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के वक्त अक्सर ऐसा कर देते थे।

उन्होंने शाहरुख को भी अपना यह आइडिया शेयर किया था। शाहरुख भी श्रेयस की तरह इम्प्रोवाइज करने लगे थे। हालांकि यह सब फिल्म की डायरेक्टर फराह खान को पसंद नहीं आ रहा था। उन्होंने एक दिन सबके सामने श्रेयस और शाहरुख को डांट दिया। बता दें, जब एक्टर स्क्रिप्ट से हट कर खुद से डायलॉग्स बोलने लगता है तो उसे इम्प्रोवाइजेशन कहते हैं।

‘ओम शांति ओम’ के वक्त न्यूकमर थे श्रेयस
हार्ट अटैक से उबरने के बाद श्रेयस तलपड़े दोबारा अपनी फिल्मों और प्रमोशन में बिजी हो गए हैं। उन्होंने लहरें से बात करते हुए कहा- फराह ने मुझे फिल्म ‘डोर’ में देखा था। तब से वो मुझे अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहती थीं। बाद में उन्होंने मुझे ‘ओम शांति ओम’ में मौका दिया। मैं उस वक्त न्यूमकर था। शाहरुख के साथ काम करने को लेकर नर्वस और एक्साइटेड दोनों था।

फराह ने कहा- जो स्क्रिप्ट में है, वो पढ़ो
श्रेयस ने आगे कहा- मैं हमेशा से इम्प्रोवाइज करने में काफी ज्यादा विश्वास करता था। ‘ओम शांति ओम’ में भी यही करने की सोची। शाहरुख को बताया तो उन्होंने भी इसमें सहमति दिखाई। वो भी मेरे साथ इम्प्रोवाइज करने लगे। यह सब देख कर फराह का पारा चढ़ गया। उन्होंने हम दोनों को डांटते हुए कहा कि जो स्क्रिप्ट में लिखा है, वही पढ़ो। खुद से डायलॉग्स बोलने की जरूरत नहीं है।

इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

इस फिल्म से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

2007 में रिलीज हुई थी ‘ओम शांति ओम’
फिल्म ‘ओम शांति ओम’ 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख और श्रेयस के अलावा दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल की मुख्य भूमिका थी।

यह फिल्म हिट हुई थी। फिल्म के एक गाने में इंडस्ट्री से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां पहुंची थीं। इस गाने को आइकॉनिक की कैटेगरी में रखा गया, क्योंकि पहली बार किसी एक गाने में 31 सेलिब्रिटीज नजर आए थे। यह दीपिका पादुकोण की डेब्यू फिल्म भी थी।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *